हम तुम्हें चाहते हैं' का रोमांटिक गाना 'तुमसे मिलना' ने रिलीज़ होते ही जीता लोगों का दिल

हम तुम्हें चाहते हैं' का रोमांटिक गाना 'तुमसे मिलना' ने रिलीज़ होते ही जीता लोगों का दिल
हम तुम्हें चाहते हैं' का रोमांटिक गाना 'तुमसे मिलना' ने रिलीज़ होते ही जीता लोगों का दिल
चंडीगढ़ : SRG फ़िल्म्स इंटरनैशनल ने अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'हम तुम्हें चाहते हैं' की रिलीज़ से पहले आज फ़िल्म का एक रोमांटिक गाना 'तुमसे मिलना' लॉन्च किया जिसे दिवंगत बप्पी लहिड़ी और पलक मुच्छल ने अपनी पुरकशिश आवाज़ से सजाया है। मेकर्स को उम्मीद है कि प्यार की गहराई को जताते वाला यह गीत दुनिया भर के श्रोताओं को पसंद आएगा।
 
 
'तुमसे मिलना' एक ऐसा गीत है जिसमें प्रेम, विरह और एक-दूसरे के साथ आत्मीय संबंधों की दिव्य झलक देखने को मिलेगी. एक से बढ़कर एक क्लासिक गानों के लिए जाने जाने वाले बप्पी दा ने इस रोमांटिक गाने को अपनी दिलकश आवाज़ से और भी ख़ूबसूरत बना दिया है है जिसे सुनकर एक अलग तरह की गहराई और नॉस्टैलजिया का एहसास होता है. पलक मुच्छल की ख़ूबसूरत आवाज़ बप्पी दा की आवाज़ के साथ गाने को और भी निखार देती है जो हर आयु वर्ग के श्रोताओं को ख़ूब पसंद आएगी।
 
 
फ़िल्म 'हम तुम्हें चाहते हैं' का निर्माण गोविंद बंसल और रीमा लहिड़ी ने मिलकर किया है और एक बढ़िया निर्देशक के तौर पर‌ अपनी पहचान रखने वाले राजन लायलपुरी ने‌ इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है. फ़िल्म के‌ सिनेमाटोग्राफ़र हैं अनिल धंदा, कला निर्देशक हैंं प्रदीप सिंह, सह-निर्माता हैं‌ बालकृष्ण श्रीवास्तव, कोरियोग्राफ़र हैं पप्पू खन्ना, क्रिएटिव हेड हैंं भानु सिंह, मिक्सिंग मास्टरिंग का ज़िम्मा गणेश मनोकरण ने संभाला है, फ़िल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर निकिता श्रीवास्तव हैं, फ़िल्म का संपादन संजय वर्मा और अशोक श्रीवास्तव ने किया है जबकि वीएफ़एक्स के ज़रिए फ़िल्म को संवारने की की ज़िम्मेदारी रितेश दफ़्तरी ने बख़ूबी निभाई है और फ़िल्म का निर्माण SRG फ़िल्म्स इंटरनैशनल द्वारा किया किया है।
 
 
इस फ़िल्म के ज़रिए जनमेजाया सिंह बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके अलावा इस फ़िल्म में रितुपर्ण सेनगुप्ता, गोविंद नामदेव, अनूप जलोटा, राजपाल यादव, ज़ाकिर हुसैन, अनुस्मृति सरकार, अरुण बक्शी, सुरेंद्र पाल, टीना घई, अनिल नागरथ, कौशल शाह, संगीता सिंह और हितेश सम्पाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। मेकर्स का मानना है कि इतने उम्दा कलाकारों के साथ बनाई गई यह फ़िल्न यकीनन दर्शकों को ख़ूब पसंद आएगी।
 
 
उल्लेखनीय है कि 'हम तुम्हें चाहते हैं' के सुमधुर गानों को दिग्गज संगीतकार बप्पी लहिड़ी ने कम्पोज़ किया है जबकि रीमा‌ लहिड़ी ने एसोसिएट म्यूज़िक डायरेक्टर की भूमिका निभाई है और बाप्पा बी. लहिड़ी ने संगीत को संवारने के साथ-साथ फिल्म का पार्श्व संगीत भी दिया है। फ़िल्म के गानों को फ़िल्म के निर्देशक राजन लायलपुरी ने लिखा है। फ़िल्म के तमाम गीतों को एक से बढ़कर एक गायकों ने अपनी सुमधुर आवाज़ से सजाया है जिनमें दिवगंत बप्पी लहिड़ी, शान, रेगो बी, पलक मुच्छल, अलगा याग्निक, सना अजीज़ और अनूप जलोटा का शुमार है। फ़िल्म का संगीत सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। 
 
 
फ़िल्म के माध्यम से अपने एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे जनमेजया सिंह ने कहा, "फ़िल्म की रिलीज़ से पहले आप सभी के सामने अपने प्यारे से गीत 'तुमसे मिलना' को पेश कर हमें बेहद ख़ुशी एहसास हो रहा है।" वे आगे कहते हैं, "यह गाना फ़िल्म की थीम को परिलक्षित करता है जिसमें जज़्बात का ऐसा समंदर समाया हुआ है कि हर कोई इस गाने से ख़ुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा।"
 
 
फ़िल्म की मुख्य भूमिका निभा रही एक्टर अनुस्मृति सरकार कहती हैं, 'गीत 'तुमसे मिलना' महज़ एक गाना  नहीं है, बल्कि ये यादों का एक ऐसा कारवां है जिसे लम्बे समय तक भुलाया नहीं जा सकेगा। मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द लोग इस गाने को सुनें और इस गीत/संगीत के जादुई असर का अनुभव करें।"